Best 90+ Romantic Love Shayari in Hindi 2024

Romantic Love Shayari

Shayari Kingdom में आपका स्वागत है, शायरी से जुड़ी हर चीज़ के लिए आपकी एक ही जगह! आज, हम यहाँ कुछ खास बात करने आए हैं – Romantic Love Shayari in Hindi+। अगर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए सही शब्दों की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं! प्यार एक ऐसा एहसास है जो अक्सर हमें अवाक कर देता है, और हिंदी में रोमांटिक लव शायरी आपकी भावनाओं को आवाज़ देकर उस अंतर को पाटने में मदद करती है।

Here you will find folloowing Shayari:

  • हिंदी में रोमांटिक लव शायरी
  • हिंदी में रोमांटिक 2 लाइन लव शायरी
  • गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी में रोमांटिक लव शायरी
  • हिंदी इमेजेस में लव रोमांटिक शायरी
  • हिंदी में बहुत रोमांटिक लव शायरी
  • And Much More..

Romantic Love Shayari in Hindi

Romantic Love Shayari in Hindi
Romantic Love Shayari in Hindi

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है :!

सौ बार तलाश किया हमने खुद को खुद में
एक तेरे सिवा कुछ नही मिला मुझको मुझ में :!

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है :!

आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है
आज फिर से फिजाओं में रंग धला है
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास
शायद किसी से इकरार होने वाला है :!

न जाने वो कौन तेरा हबीब होगा
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा
कोई तुम्हे चाहे, ये कोई बड़ी बात नहीं
जिसको तुम चाहो, वो खुशनसीब होगा:!

Romantic 2 Line Love Shayari

Romantic 2 Line Love Shayari
Romantic 2 Line Love Shayari

शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी
तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी :!

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ :!

सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से :!

बहुत खूबसूरत है तेरे साथ
ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो
हम यहां से मुस्कुराते हैं :!

क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे :!

Love Romantic Shayari Images

Love Romantic Shayari Images
Love Romantic Shayari Images

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा  :!

नही करते अब उसका इंतजार हम
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे:!

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा :!

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ :!

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता :!

Very Romantic Love Shayari

Very Romantic Love Shayari
Very Romantic Love Shayari

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई:

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो :!
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ :!

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा :!

मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं:!

तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है :!

Best Love Romantic Shayari

Best Love Romantic Shayari
Best Love Romantic Shayari

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं :!

चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा😘,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन💗 हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा :!

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई :!

तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का हैं,आवाज़ यहाँ तक आई हैं :!

आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र हैतो मिला क्यों नही देते :!

Romantic Love Shayari for Husband

Romantic Love Shayari for Husband
Romantic Love Shayari for Husband

हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं :!

काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है,
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते :!

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से।
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से :!

तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियों की वजह
तू ही है मेरी जिंदगी की प्यारी सजा :!

मेरी हर ख़ुशी 😍 हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं :!

Romantic Love Shayari Facebook

Romantic Love Shayari Facebook
Romantic Love Shayari Facebook

तेरे बगैर भी हम
तेरे ही रहते हैं :!

सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है
अब तुम धड़को या भड़को तुम्हारी मर्ज़ी :!

लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है :!

मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना,
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ :!

मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना,
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ :!

True Love Romantic Shayari

True Love Romantic Shayari
True Love Romantic Shayari

वो मेरी चाहत तो बन गए है,
ना जाने हमसफर कब बनेंगे :!

तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन :!

तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना,
मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना :!

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है :!

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले :!

Most Romantic Love Shayari

Most Romantic Love Shayari
Most Romantic Love Shayari

रोज़ एक नई तकलीफ़ रोज़ एक नया ग़म
ना जाने कब ऐलान होगा के मर गए हम :!

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की :!

गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ :!

रूबरू होते ही चैन मिलता है,
कुछ चेहरे दवा से होते है :!

सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं :!

Romantic Love Shayari Quotes

Romantic Love Shayari Quotes
Romantic Love Shayari Quotes

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही :!

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है :!

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए :!

वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा :!

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम :!

Beautiful Love Shayari Romantic

Beautiful Love Shayari Romantic
Beautiful Love Shayari Romantic

गुरूर क्यों न हो मुझे खुद पर
क्योंकि तुम सिर्फ मेरे और सिर्फ मेरे हो :!

मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना,
मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ :!

काश तेरा सवाल होता सुकूं क्या है,
और हम मुस्कुराके तेरे दिल पे सर रख लेते :!

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना :!

चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे :!

Heart Touching Romantic Love Shayari Sms

Heart Touching Romantic Love Shayari Sms
Heart Touching Romantic Love Shayari Sms

मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम :!

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो :!

लम्बी बातों से कोई मतलब नहीं,
मुझे तो आपका जी कहना कमाल लगता है :!

विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना :!

तेरे कंधे पर सर रख कर,
ग़मों से जीत जाता हूँ :!

Hot Romantic Love Shayari

Hot Romantic Love Shayari
Hot Romantic Love Shayari

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं :!

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी :!

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता :!

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद :!

हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है :!

I Love You Romantic Shayari

I Love You Romantic Shayari
I Love You Romantic Shayari

मुझे मुझसे बेहतर जानने वाले
सुनो में खुद से अंजान हु अबतक :!

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
जाने क्या हस्र होगा जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे :!

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं :!

पूछते थे ना कितना प्यार है हमें तुम से,
लो अब गिन लो… ये बूँदें बारिश की……!

Love Romantic for Girlfriend

Love Romantic for Girlfriend
Love Romantic for Girlfriend

पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो अपनी जुल्फें न संभाल पाए और हम खुद को :!

ज़रूरी तो नहीं कि शायरी सिर्फ़ आशिक़ ही करें,
ज़िंदगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दे जाती है :!

मैं लव हूँ मेरी बात हो तुम
मैं तब हूँ जब साथ हो तुम :!

जिंदगी में वादा यूं भी निभाना पड़ गया
खुल कर रोना था और मुस्कुराना पड़ गया :!

काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे
बे मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे :!

Cute Romantic Love Shayari for Husband

Cute Romantic Love Shayari for Husband
Cute Romantic Love Shayari for Husband

यह अरमान हैं शोर नहीं हो,
ख़ामोशी के मेले हों
इस दुनिया में कोई नहीं हो,
हम दोनो ही अकेले हों :!

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है :!

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में :!

कि जन्मों के रिश्ते नहीं तोड़े जाते
सफ़र में नहीं हमसफ़र छोड़े जाते
ना रस्म-ओ-रिवाजों को तुम भूल जाना
जो ली है क़सम तो इसे तुम निभाना :!

तेरे नाम की धड़कन हों
तेरे नाम की साँसे हों
इक पल ना जुदा हो तुम
आँखो मे आँखें हों :!

Husband Wife Romantic Love Shayari

Husband Wife Romantic Love Shayari
Husband Wife Romantic Love Shayari

माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है :!

पति के लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी
लोग उसे कहते हैं पत्नी :!

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो :!

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं :!

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है :!

आख़िरी अल्फ़ाज़

Shayari Kingdom में, हम शब्दों की शक्ति में विश्वास करते हैं, खासकर जब बात प्यार की हो। Romantic love shayari भावनाओं को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है जिसे कभी-कभी शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। इसलिए, चाहे आप पहली बार प्यार में पड़ रहे हों, या लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते को और गहरा कर रहे हों, रोमांटिक लव शायरी को अपना मार्गदर्शक बनने दें।

हमारी वेबसाइट पर और भी दिल को छू लेने वाली शायरी देखें और अपनी भावनाओं को उन लोगों के साथ साझा करें जो आपके लिए सबसे ज़्यादा मायने रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *